बोकारो, जून 8 -- चास, प्रतिनिधि। चास के सेवानिवृत शिक्षक सुनिल कुमार विभागीय लापरवाही की खामियाजा भुगतने को विवश है। विगत सात वर्ष से विभागीय प्रताड़ना झेलने के बावजूद मार्च 2025 को उनके सेवानिवृति पर विभाग की ओर से किसी प्रकार की सहायता नहीं मिलने की शिकायत किया। मामलें पर सेवानिवृत शिक्षक सुनिल कुमार ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि गलत सिस्टम के खिलाफ आंदोलन पर उतरेंगे। सिस्टम में जारी गलत कार्यो का विरोध किया तो उन्हें षड़यंत्र के तहत विभिन्न प्रकार से प्रताड़ित किया गया। चास के बाउरी टोला में उनका पदस्थापना होते हुए उन्हें गलत तरीके से बसंतपूर विद्यालय में भेजा गया। वर्ष 2018 से खंडित रूप से कई महीनों बगैर वेतन के वे शिक्षण कार्य में लगे रहे। गलत कारनामों का दास्तान 2018 में विभाग को सीडी बनाकर दिया गया है। बावजूद मामलें पर अब तक क...