बोकारो, अगस्त 19 -- चास के लक्ष्मी नारायण मंदिर में 50वां श्री रानी सती दादी जी का भादो महोत्सव मनाया जाएगा। आयोजन को लेकर मारवाड़ी पंचायत की ओर से मंदिर परिसर में प्रेसवार्ता की गई। तीन दिवसीय भादो अमावस्या महोत्सव 21 से शुरु होकर 23 अगस्त तक जारी रहेगी। पहले दिन सुबह 11 बजे दादीजी का मंगल पाठ आरंभ होगा। मंगल पाठ में कोलकाता की देविका बाजोरिया करवाएंगी। जिसमें दादी भक्तों की ओर से 111 मीटर की चुनरी दादी जी को समर्पित की जाएगी। दूसरे दिन 22 अगस्त को ज्योत व भजन कीर्तन होगा। कोलकाता की मोहिनी केडिया व रायपुर के अमन अग्रवाल भजन के माध्यम से अमृत वर्षाएंगे। 23 अगस्त की सुबह से दादी जी की मावस की धोक प्रारंभ होगी। दादी जी की धोक लेने के पश्चात खीरपुरा प्रसाद, छप्पन भोग, सवामणि इत्यादि प्रसाद ग्रहण करेंगे। महोत्सव का संयोजक मनोज अग्रवाल, लाला ...