बोकारो, फरवरी 18 -- चास प्रतिनिधि। चास पुराना बाजार स्थित हरि मंदिर के रामराजा पूजा सह मेला के चौथे दिन सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड़ रही। सुबह से ही मंदिर व मेला परिसर में लगे विभिन्न स्टॉलों में ग्राहकों की भीड़ रही। वही झूला सहित चूड़ियां आदि के दुकानों में भी महिलाओं ने जमकर खरीदारी किया। पूजा को लेकर विभिन्न मान्यता व कथा है। इसको लेकर भी उत्सव के प्रत्येक पूजा में श्रद्धालुओं की भीड़ हो रही है। सांसद ढूलू महतो पहुंचे राम मंदिर : धनबाद लोस क्षेत्र के सांसद ढुलू महतो ने मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना किया। इस दौरान उन्होंने उन्होंने भगवान श्रीराम का पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना किया। कहा रामराजा मेला के स्थापना के बाद चास में खुशहाली आयी है। उन्होंने हरि मंदिर के निर्माण में हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया। मौके पर मदन मोदक , अम...