बोकारो, फरवरी 20 -- चास प्रतिनिधि। चास हरिमंदिर परिसर में सात दिवसीय रामराजा पूजा सह मेले के सातवे दिन बुधवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। भगवान श्री राम की पूजा को लेकर मंदिर परिसर में अहले सुबह से शाम तक श्रद्धालु कतार में रहे। सातों दिन भगवान श्री राम, सीता, भरत, लक्ष्मण, शत्रुघन, हनुमान सहित कई देवी देवताओं की विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना हुई। भगवान श्री राम के सात दिनों की आयोजित पूजा में प्रत्येक पूजा की अलग-अलग मान्यता व कथा है। इस बाबत पूजा कमेटी के अध्यक्ष देबू पाल ने बताया कि हरिमंदिर परिसर में 78 वर्षों से लगातार मेला लग रहा है। पूजा के संबंध में बताया जाता है कि चास में अकाल की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी। लोग अन्न के लिए मोहताज हो गये थे। आर्थिक संकट से जूझ रहे थे। इसको लेकर पूर्वजों ने भगवान श्रीराम राजा पूजोत्सव शुरू किया...