बोकारो, नवम्बर 19 -- चास, प्रतिनिधि। पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के योगीडीह पुल से इजरी नदी में मंगलवार देर रात ट्रक नीचे गिर गया। जानकारी के अनुसार ट्रक संख्या- जेएच09 बीडी- 7479 बंगाल की ओर से चास की ओर जा रही थी। इसी बीच इजरी पुल के समीप ट्रक अनियंत्रित होकर नीचे नदी में गिर गया। हालांकि घटना से चालक, उपचालक सहित अन्य किसी की कोई क्षति नही पहुंचा है। लेकिन पुल से नीचे गिरे ट्रक को लेकर विभिन्न सवाल उठने लगा है। मामलें पर स्थानीय थाना पुलिस जांच में जुट गई है। इस बाबत स्थानीय ने इजरी पुल के समीप रेडियम सहित सुरक्षा मानकों पर काम करने की मांग किया। स्थानीय विशाल कुमार ने बताया कि आए दिन पुल में आवाजाही के दौरान लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...