बोकारो, मई 13 -- चास प्रतिनिधि। चास के मुस्कान हॉस्पिटल में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया। केक काटते हुए समारोह की शुरूआत हुई। इस दौरान वक्ताओं ने नर्स की महत्व पर प्रकाश डाला। चिकित्सा के क्षेत्र में नर्स की अहम भूमिका पर प्रकाश डाला। अवसर पर अस्पताल के निदेशक डॉ एससी मुंशी ने कहा कि चिकित्सा जगत में नर्स की अहम भूमिका व कार्य होती है। उन्होंने नर्सो के कार्यकलापों की सराहना की। इससे पूर्व डॉ इरफान अंसारी, डॉ शाहनवाज अनवर, डॉ अवनीश श्रीवास्तव, डॉ मनोज श्रीवास्तव सहित अन्य ने नर्स को चिकित्सा क्षेत्र की अहम कड़ी बताया। इस मौके पर उत्तम खवास, संतोषी, पुष्पा बसंती, रोशनतारा, निमाई सहित अन्य शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...