बोकारो, जून 21 -- चास प्रतिनिधि। चास के मारवाड़ी पंचायत भवन में 25 जून को बोकारो मारवाड़ी सम्मेलन का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में बीसीसीएल के सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल शामिल रहेंगे। उक्त बातें रविवार को प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बोकारो मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष विनोद गर्ग ने कही । उन्होंने बताया कि अग्रवाल कल्याण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश चन्द्र अग्रवाल, सचिव विनोद जैन, धनबाद जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल को भी आमंत्रित किया गया है। श्री गर्ग ने बताया कि शपथ के बाद कमेटी विस्तार करते हुए प्रस्तावित विभिन्न योजनाओं में प्रमुखता से काम किया जाएगा। समाज के सभी वर्ग महिला, पुरूष, बच्चे, युवा हित में बेहतर काम करने को लेकर समी मंच और मोर्चा के स...