बोकारो, जुलाई 10 -- चास प्रतिनिधि। चास के मारवाड़ी पंचायत भवन में 11 जुलाई को उड़ान शाखा की ओर से निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें मोतियाबिंद के मरीजों का ऑपरेशन भी होगा। जानकारी शाखा की रश्मि अग्रवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य सेवा को लेकर उड़ान शाखा की ओर से संजीवनी नेत्रालय के सहयोग से शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें डॉ. दीपिका सिंह सहित अन्य शामिल रहेगी। नेत्र रोग विशेषज्ञों की ओर से आंखों की संपूर्ण जांच नि:शुल्क होगा। शिविर 9 बजे से दोपहर दो बजे तक चलेगा। उन्होंने बताया कि मोतियाबिंद की पहचान होने पर ऑपरेशन संजीवनी नेत्रालय में निशुल्क कराया जाएगा

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...