बोकारो, दिसम्बर 23 -- चास प्रतिनिधि। दहाय डुंगरी साहब क्रिकेट टुर्नामेंट प्रतियोगिता का फाइनल मैच 3 जनवरी को भंड्रो पंचायत कादालोवा ग्राउड में खेला जाएगा। इसमें बतौर मुख्य अतिथि डुमरी विधायक जयराम महतो, प्रखंड प्रमुख बेला देवी, चास सीओ सेवा राम साहू, पंचायत समिति सदस्य समन महतो, समाजसेवी राकेश शर्मा शामिल रहेंगे। इस बाबत अयोजककर्ता सपन महतो ने कहा कि डुंगरी साहब क्रिकेट टुर्नामेंट को लेकर क्षेत्रवासियों में बहुत उत्साह होता है। चास, बोकारो सहित बंगाल से भी भारी संख्या में टीम शामिल होते है। ग्रामीण खिलाड़ियों को बेहतर मंच देने को लेकर कमेटी की प्रयास सराहनीय है। विभिन्न खिलाड़ी गांव के खेल मैदान से निकलकर वर्तमान में राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे है। कमेटी के सदस्यों ने बताया कि आगे ग्रामीण खिलाड़ियों के खेल को निखारने को लेकर अन्य विभिन्न...