बोकारो, जनवरी 13 -- चास प्रतिनिधि। चास के बाधगोड़ा में 15 जनवरी खेलाईचंडी पूजा व एक दिवसीय मीना बाजार लगेगा। बंग्ला पंचाग की माघ महीने का पहला दिन बहुत ही खास होता है। विभिन्न ग्रामीण पूजा के साथ मेले का आयोजन होता है। इस दिन के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में शुभ कार्य शुरु किया जाता है। खेलाईचंडी की पूजा के साथ विभिन्न मान्यता व कथा जुड़ी हुई है। इसमें मां दुर्गा की ही एक अलग रुप में पूजा होती है। क्षेत्रीय निवासियों की माने तो डेढ़ सौ वर्ष से भी अधिक साल से खेलाईचंडी पूजा होती आ रही है। पूजा के बाद ही ग्रामीण क्षेत्रों में शुभ कार्यों का शुभारंभ होता है। मान्यता है पूजा में शामिल होने मात्र से लोगों के सभी प्रकार के मनोकामनाएं पूरा होता है। असाध्य बिमारियों के ग्रसित लोग भी यहां भारी संख्या में पूजोत्सव में शामिल होते है। राजा शासनकाल से शुरु...