बोकारो, जुलाई 23 -- चास प्रतिनिधि। चास के प्राथमिक विद्यालय स्पेशल हरिजन चास- 1 को मंगलवार को रोटरी क्लब ने गोद लिया गया। साथ ही विद्यालय के बच्चों के साथ राष्ट्रीय आम दिवस मनाया। अवसर पर विद्यार्थियों के बीच आम का वितरण किया गया। इस दौरान क्लब के पदाधिकारी, सदस्यों ने राष्ट्रीय आम दिवस पर प्रकाश डाला। अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष डिंपल कौर ने कहा कि आम फलो का राजा है। इसके अलावे अभियान के तहत विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया। मौके पर प्राचार्य मंजुला कुमारी, बिनोद चोपड़ा, पूजा बैद, कुमार अमरदीप, डॉ परिंदा सिंह, ललिता चोपड़ा, मंजीत सिंह, गौरव रस्तोगी, ज्योति अग्रवाल, मनप्रीत कौर, चनप्रीत सिंह, हरबंस सिंह ,विजय अग्रवाल, कविता मल्लिक, आनंद अग्रवाल, शैल रस्तोगी, संजय बैद सहित अन्य शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...