बोकारो, नवम्बर 26 -- चास प्रतिनिधि। चास में बुधवार को लोक विकास मोर्चा की ओर से संविधान दिवस के अवसर पर सभा का आयोजन किया गया। मुख्य रूप से मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनमाली दत्ता शामिल रहे। अवसर पर सदस्यों को संविधान का शपथ दिलाते हुए पालन करने का शपथ दिलाया गया। अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दत्ता ने कहा ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है । सभी को बिना भेदभाव के समान अधिकार है। बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी ने ने देश को संविधान दिया। लेकिन वर्तमान समय में कुछ एक राजनीतिक दलों की ओर से संविधान के साथ छेड़ छाड़ करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसमें लोगों के मतदान के अधिकार को छीनने का प्रयास किया जा रहा है, जो चिंता का विषय है। अवसर पर संविधान की रक्षा को लेकर शपथ लेते हुए संकल्प के साथ काम करने की जरूरत है। जरूरत पडे तो संविधान की ...