बोकारो, फरवरी 20 -- चास प्रतिनिधि। चास के धर्मशाला चौक में बुधवार की देर शाम बोकारो राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का महाकुंभ पर गलत बयानबाजी के खिलाफ पुतला दहन किया। इस दौरान हिंदू फ्रंट के सदस्यों ने पं. बंगाल मुख्यमंत्री को मुर्खमंत्री बताते हुए ओछी मानसिकता बताया। सदस्यों ने कहा धर्म संस्कृति पर विकृत मानसिकता का पं. बंगाल की मुख्यमंत्री ने परिचय दिया। महाकुंभ को मृत्युकुंभ से परिभाषित करते हुए उन्होंने हिन्दुओं के भावना को ठेस पहुंचाने का काम किया है। इस तरह की बयान की घोर निंदा के साथ सदस्यों ने बंगाल की मुख्यमंत्री के खिलाफ घंटों नारेबाजी किया। अवसर पर कौशल किशोर राय, विक्रम कुमार महतो, अशोक जगनानी, करमचंद गोप, शिव शंकर राय, बी के सिंह, प्रदीप सिंह ,अभय कुमार मुन्ना, बुलेट सिंह ,ध्रुव, अर्जुन कुमार...