बोकारो, अगस्त 16 -- चास प्रतिनिधि। चास प्रखंड के टुपरा शक्ति केन्द्र में शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि मनाई गई। अवसर पर भाजपाइयों ने अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया। मौके पर भाजपा के बोकारो जिलाध्यक्ष जयदेव राय ने कहा कि अटल जी जैसा व्यक्तित्व सदियों में धरती पर जन्म लेते है। उनका पक्ष और विपक्ष सभी आदर व सम्मान करते थे। मौके पर भाजयुमो के देवघर प्रभारी भानु प्रताप ने कहा कि अटल जी आधुनिक भारत के युग पुरुष थे। झारखंड अटल जी का हमेशा ऋणी रहेगा। अवसर पर सागर सिंह चौधरी, नित्यानंद सिंह, अर्जुन सिंह, विभिषण सिंह,मानिक सिंह,नरेश सिंह ,सुरेश सिंह,लक्ष्मण सिंह, विजय, मिथलेश,गोलू सहित अन्य शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...