बोकारो, सितम्बर 15 -- चास प्रतिनिधि। चास निगम क्षेत्र के जोधाडीह मोड़ के समीप सोमवार को कुड़मी समाज की ओर से जन संपर्क अभियान चलाया गया। जिसमें कुड़मी को एसटी सूची में शामिल करने की मांग को लेकर 20 सितंबर को समाज की ओर से रेल टेका डहर छेंका आंदोलन में समाज की भारी भागेदारी को लेकर अपील किया गया। प्रखंड के सभी गांव से समाज के लोगों को बढ़चढ़कर आंदोलन में शामिल होने को लेकर प्रेरित किया गया। अवसर पर पार्वती चरण महतो ने कहा कि चास - चंदनकियारी से हजारों की संख्या में कुड़मी समाज के लोग शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाएंगे। उन्होंने कहा कि समाजहित में सभी को आगे आने की जरूरत है। एकजुटता ही आंदोलन की सफलता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...