बोकारो, दिसम्बर 7 -- शनिवार को चास के जामगोड़िया में समाजसेवी उमेश ठाकुर ने सांस्कृतिक कार्यक्रम सह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें चास के कई हिस्सो से पुरूष व महिलाओं के साथ काफी संख्या में युवा पहुंचे हुए थे। कार्यक्रम की शुरुआत समाजसेवी उमेश ठाकुर के भाषण से हुआ। कहा कि चास नगर निगम में विकास की जरुरत है। किसी भी काम के लिए यहां के युवाओं को भटकना पड़ता है। ऐसे में लोगो तक कैसे सुविधाएं पहुंचे। इसके लिए कारगर कदम उठाने की जरुरत है। कार्यक्रम के दौरान झारखण्ड आंदोलनकारी पार्वती चरण महतो ने कहा कि समाजसेवी उमेश ठाकुर जैसे लोगो को आगे करने की जरुरत है। इस बार मेयर प्रत्याशी के रूप में उमेश ठाकुर को हर तबका सहयोग करेगा। मौके पर किरण, गुलाब ठाकुर मांझी, राजेश महतो, उमेश महतो, पूर्व मुखिया अरुण महतो, सुभाष महतो, कुमोद महतो, लंकेश्वर महत...