बोकारो, अक्टूबर 1 -- चास प्रतिनिधि। चास निगम क्षेत्र के आईटीआई मोड़ दुर्गा मंदिर में विगत 42 वर्षो से माता दुर्गा की भव्य पंडाल व प्रतिमा स्थापित करते हुए पूजा अर्चना की जा रही है। यहां की पूजा को लेकर प्रखंड व आईटीआई मोड़ निवासियों में विभिन्न मान्यता व कथा शामिल है। इस बाबत क्षेत्रवासियों ने बताया कि क्षेत्र के समाजसेवी स्व. अभिमन्यू सिंह चौधरी ने पुत्र की प्राप्ति होने पर 1983 में स्थानीय के सहयोग से माता दुर्गा की विधिवत पूजा शुरू की। जिसमें उनके मित्र स्व. रामकृतार्थ व्रती के तौर पर पूजा में उनका साथ दिया। वर्तमान में उनके परिवार के लोग व्रती के तौर पर पूजा में शामिल रहते है। तब से लेकर अब तक आइटीआई मोड़ में माता दुर्गा की पूजा होती आ रही है। पूजा में प्रखंड के विभिन्न पंचायत गांव सहित आइटीआई मोड़ क्षेत्र के व्यवसायी सहित स्थानीय भार...