बोकारो, दिसम्बर 9 -- चास प्रतिनिधि। चास के आईटीआई मोड़ चौक में सोमवार को छात्र नेता युगदेव माहथा व जेबीएसएस के केन्द्रीय अध्यक्ष निमाई महतो के नेतृत्व में सोमवार को स्थानीय युवाओं ने धनबाद सांसद ढुल्लू महतो का पुतला दहन किया। इस दौरान मौके पर मौजूद युवाओं ने सांसद ढुल्लू महतो के खिलाफ नारेबाजी किया। कहा किएयरपोर्ट निर्माण व झुग्गी-झोपड़ी में अवैध रूप से निवास कर रहे लोगों के समर्थन में सांसद के बयान का जितना भी विरोध किया जाए कम होगा। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सांसद का यह बयान विस्थापितों के साथ दोहरी राजनीति का उदाहरण है। बोकारो के लोग अब ऐसे राजनीतिक खेल को समझ चुके है। निमाई महतो ने कहा कि विस्थापितों को भ्रमित करने या उन्हें कमतर समझने की भूल करने वालों को विस्थापित सबक सिखाने का काम करेगा। अवसर पर छात्र नेता युगदेव माहथा ने कहा कि बो...