बोकारो, अगस्त 17 -- चास प्रतिनिधि। चास के सबसे घनी आबादीवाला इलाका आईटीआई मोड़ भीषण प्रदूषण की चपेट में है। इसी इलाके से जिलेभर के तमाम अधिकारी एसडीओ कार्यालय से लेकर पुरूलिया सहित अन्य स्थानों में आवागमन करते हैं। यही नहीं इसी इलाके से प्रति रविवार हजारों कांवरियां चिड़काधाम के लिए रवाना हो रहे हैं। ऐसे में इस क्षेत्र में तीब्र दुर्गंध से लोगों का जीना मुहाल हो चुका है। कई संगठनों ने उपायुक्त बोकारो से लेकर मुख्यमंत्री तक शिकायत की है। लेकिन अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष देव शर्मा ने कहा है कि शीघ्र ही यदि मामले पर कार्रवाई नहीं हुई आईटीआई मोड़ में आंदोलन करते हुए जाम किया जाएगा। व्यवसायियों ने दिया आंदोलन पर उतरने की चेतावनी प्रतिदिन 30 टन कचरा खुले में फेका जाता है। जबकि कचरा उठाव के साथ कचरा निस्तारण पर प...