बोकारो, अगस्त 31 -- चास प्रतिनिधि। रविवार को चास के आइटीआइ मोड़ से डहरे करम बेहड़ा को लेकर जुलूस सह शोभा यात्रा की तैयारी को लेकर झारखंड आंदोलनकारी के केन्द्रीय महासचिव पार्वती चरण महतो ने समीक्षा किया। महोत्सव की तैयारियों का जायजा लेते हुए सदस्यों को विशेष दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शोभा यात्रा सह विशाल जुलूस आकर्षण का केन्द्र रहेगी। जिसमें सौ से अधिक करम जावा टीम शामिल रहेगी। टीम में शामिल युवतियां करमा गीतों पर नृत्य, गीतों पर प्रस्तुति देगी। चास, चंदनकियरी, धनबाद, पुरूलिया से करीब 30 हजार से अधिक की संख्या में कुड़मी समाज के लोग जुलूस में शामिल रहेंगे। भारी संख्या में पुरूष, महिलाएं, बच्चियां की महोत्सव में शामिल टोलियों की सुरक्षा सहित सुविधाओं को लेकर भी चर्चा करते हुए सदस्यों के बीच विभिन्न दायित्व सौंपा गया। जुलूस आइटीआई ...