बोकारो, जून 4 -- चास प्रतिनिधि। निगम क्षेत्र की सबसे जटील समस्या जोधाडीह मोड़ जाम से अब तक लोगों को मुक्ति नहीं मिल पाया है। सुबह-शाम मार्ग से आवाजाही करते लोगों को मोड़ पर घंटों जाम का सामना करने को विवश होना पड़ता है। इसका सबसे बड़ा कारण मोड़ पर चारो दिशा की ओर से एक साथ वाहनों का परिचालन होना है। जबकि मोड़ पर यातायात पुलिस की भी तैनाती है। बावजूद यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने की दिशा पर कोई सार्थक पहल नहीं हो पाया है। मामले पर स्थानीय ने कई बार झारखंड के मुख्यमंत्री सहित जिला प्रशासन को मोड़ और चौक के समीप यातायात संबंधित लाईट व्यवस्था देने की मांग किया गया था। साथ ही महावीर चौक से चंदनकियारी की ओर एक फ्लाईओवर की मांग शामिल था। इससे एक साथ चारो ओर से वाहनों के परिचालन को लेकर लगते जाम से लोगों को राहत मिलता। सड़क पर बड़ी गाड़ियों के पा...