बोकारो, सितम्बर 25 -- चास प्रतिनिधि। चास मेन रोड स्थित काली बाडी परिसर में बुधवार को गणेश मंदिर निर्माण को लेकर भूमि पूजन किया गया। भारी संख्या में स्थानीय की उपस्थिति पंडित धर्मदास घोषाल ने विधिविधान पूजा आरती किया। इस दौरान पूरा क्षेत्र भगवान गणेश के जयघोष से गुंजयमान रहा। मौके पर शिशिर मंडल ने कहा कि बप्पा की मंदिर होता आवश्यक होता है। सभी देवताओं का पूजन गणेश पूजन के बाद शुरू होता है। लेकिन चास में भगवान गणेश की मंदिर नही होने से पूजा अर्चना में परेशानी होती थी। लेकिन चास पुराना बाजार निवासियों के सहयोग से काली मंदिर परिसर में भगवान गणेश की मंदिर निर्माण बनाने के निर्णय का सभी ने स्वागत करते हुए सराहना किया। अवसर पर बसंत कान्दु , शिशिर मंडल, पन्नालाल कान्दू, राज किशोर पोदार ,सुजल मजूमदार, चंचल मजूमदार, शिव दास आचर्या ,संजय कान्दु ,दिल...