बोकारो, अक्टूबर 7 -- चास प्रतिनिधि। अंचल कार्यालय में सोमवार राजस्व शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें हल्का- 3 में 10 से अधिक आवेदन प्राप्त किया गया। 39 लोगों ने जमाबंदी निर्गत करने को लेकर आवेदन दिया। इस बाबत अंचलाधिकारी सेवा राम साहू ने बताया कि आमजनों की सुविधा को लेकर शिविर का आयोजन किया गया है। आवश्यकता अनुसार समय समय पर परिसर में शिविर लगाकर अंचल संबंधित आवेदनों का निपटारा करेंगे। शिविर में सभी हल्का के राजस्व कर्मचारी शामिल रहे। शिविर में दाखिल-खारिज, जमाबंदी में सुधार, भू-मापी ,लगान रसीद जमा करने संबंधित कार्यों का निष्पादन होगा। हल्का छह का तहसील कचहरी कुशमा, हल्का पांच का पंचायत भवन अलकुशा में शिविर का आयोजन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...