बोकारो, जून 14 -- चास प्रतिनिधि। चास अंचल में शुक्रवार को तीन दिवसीय नामांतरण अपील वाद सुनवाई शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डीसीएलआर प्रभाष दत्ता शामिल होते हुए अपील वाद की सुनवाई किया। तीन दिवसीय नामांतरण अपील वाद सुनवाई शिविर न्यायालय के पहले दिन 30 मामले दर्ज हुए। जिसमें से 15 मामलों का निष्पादन तुरंत कर दिया गया। इस बाबत डीसीएलआर ने बताया कि चास अंचल में नामांतरण अपील वाद की सुनवाई 14 और 16 जून को भी होगी। सुनवाई दिन के 11 बजे से शुरू होगी। उन्होंने बताया कि नामांतरण अपील वाद के निष्पादन के लिए आवेदक स्वयं अथवा वकील के मार्फत पूरे कागजात के लेकर पहुंचे। ताकि उनके वाद का निष्पादन किया जा सके। उन्होंने बताया कि चंदनकियारी अंचल में भी 17 और 18 जून को नामांतरण अपील वाद की सुनवाई होगी। लोगों की सुविधा के लिए ऐसा किया जा रहा है ताकि वह अप...