बोकारो, जून 21 -- चास प्रतिनिधि। चास अंचल में गलत म्यूटेशन दाखिल खारिज पर पूरी तरह से रोक लगेगा। क्षेत्र के जमीनों का म्यूटेशन को लेकर अब नये नियमों के तहत होगा। जिसमें आवेदक का संबंधित मीन के साथ अंचल के राजस्व उप निरीक्षक फोटो लेंगे। इसके बाद संबंधित जमीन का म्यूटेशन संबंधित कामकाज हो सकेगा। इस बाबत हल्का- 3 के राजस्व उप निरीक्षक अशोक मिश्रा ने बताया कि नये नियमों के तहत अब म्यूटेशन को लेकर आवेदकों का जमीन के साथ फोटो लिया जा रहा है। फोटो नहीं लेने पर आगे की प्रक्रिया को लेकर साफ्टवेयर काम नहीं करेगा। इसमें काम करने को लेकर सभी राजस्व कर्मचारियों को प्रशिक्षण मिला है। फर्जीवाड़ा पर लगेगी लगाम : दूसरे के जमीन पर म्यूटेशन इससे नहीं हो सकेगा। जैसे ही संबंधित जमीन पर कर्मी आवेदक का फोटो लेने पहुंचेंगे वैसे ही उसमें विवाद होने पर म्यूटेशन रोक...