बोकारो, जून 3 -- चास प्रतिनिधि। चास अंचल में विभिन्न विभाग में कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटरों के मनमानी से इन दिनों लोग परेशान और मुश्किलों में पड़ गई है। बोकारो के तत्कालीन डीसी विजया जाधव के तबादला होते ही अंचल, प्रखंड कार्यालय में विभिन्न कार्यो को लेकर आमजनों की मुश्किलें बढ़ गया है। ऑनलाईन आवेदनों के बाद भी विभिन्न कारण लगाते हुए आवेदनों को रद्द करने का मामला प्रकाश में आने लगा है। जिसमें मईया योजना, आवास, राजस्व उप निरीक्षक, अंचल निरीक्षक, अंचलाधिकारी के कम्प्यूटर ऑपरेटर विभिन्न कार्यो को लेकर लोगों से काम के एवज में अवैध पैसों की उगाही करते है। पैसा नही देने पर गलत, रद्द सहित पदाधिकारी के कोड में आवेदन नही पहुंचने का हवाला देते हुए आमजनों को कार्यालय से बाहर निकाल देते है। इसको लेकर आमजनों में भारी आक्रोश है। मामलें को लेकर लोगों ने कई...