बोकारो, जून 20 -- चास प्रतिनिधि। चास अंचल में पिछले दस दिनों से आनलाईन कामकाज ठप है। जिसमें संशोधन, पिछला भुगतान, दाखिल खारीज, लगान रसीद भुगतान, खाता का प्रकार आदि कामकाज नहीं हो पा रहा है। लोगों को न तो नक्शा-खसरा मिल रहा है और न ही आवेदित आवेदनों पर निपटारा हो पा रहा है। वहीं प्रमाण पत्रों के नहीं मिलने से किसान लगातार कार्यालय के चक्कर काट रहे है। आए दिन अंचल में सर्वर खराबी को लेकर काफी आक्रोश है। इस बाबत स्थानीय विशाल कुमार, छोटेलाल महतो ने बताया कि इस ओर जिला प्रशासन को पहल करने की जरूरत है। ऑनलाईन कामकाज को लेकर साफ्टवेयर नही खुलने से राजस्व कर्मचारी, अंचल निरीक्षक, अंचलाधिकारी के कोड में काफी संख्या में आवेदन लंबित होने की शिकायत है। सभी हल्का में बढ़ा वर्क लोड़ विगत सात दिनों से आनलाईन कामकाज बाधित रहने से सभी हल्का कार्यालयों में ...