बोकारो, जुलाई 3 -- चास प्रतिनिधि। चास अंचल क्षेत्र में विगत दस वर्षो में दो सौ से अधिक मोहल्ला सहित हल्कावार जन संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। लेकिन अभी भी व्यवस्था जस की तस होने के कारण हल्का क्षेत्रवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दस वर्षो में प्रत्येक हल्का में निवासियों का संख्या बढ़ी है, बावजूद हल्का क्षेत्र में अंचल के राजस्व उप निरीक्षकों को अतिरिक्त हल्का प्रभार में दिया गया है। जिससे संबंधित हल्का क्षेत्र के निवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आवेदन लंबित होने के साथ विकास कार्य भी प्रभावित होने लगा है। क्षेत्र के 14 हल्का का दायित्व अंचल के 6 राजस्व उप निरीक्षकों को दिया गया है। जिसमें एक हल्का कर्मचारी को दो से तीन हल्का क्षेत्र का अतिरिक्त पदभार दिया गया है। जिसमें राजस्व उप निरीक्षक सुनिल कु...