बोकारो, अक्टूबर 5 -- चास प्रतिनिधि। चास अंचल की ओर से प्रत्येक हल्का में राजस्व शिविर लगाया जाएगा। इस शिविर में दाखिल-खारिज, जमाबंदी में सुधार, भू-मापी ,लगान रसीद जमा करने संबंधित कार्यों का निष्पादन होगा। इस बाबत चास अंचलाधिकारी सेवा राम साहू ने बताया कि प्रत्येक हल्का में एक-एक दिन का विशेष राजस्व शिविर लगाया जा रहा है। आम जनता को इसमें लाभ पहुंचेगा। 6 अक्टूबर को हल्का तीन(शहरी) का तहसील कचहरी चास, हल्का छह का तहसील कचहरी कुशमा, हल्का पांच का पंचायत भवन अलकुशा, 8 अक्टूबर को हल्का तीन(मु.) का पंचायत भवन बाधाडीह, हल्का एक का पंचायत भवन भतुआ, 10 अक्टूबर को हल्का सात का तहसील कचहरी बघराई बेड़ा, हल्का नौ का पंचायत भवन पुंडरू, 13 अक्टूबर को हल्का 13 का पंचायत भवन बांसगोड़ा, हल्का चार का पंचायत भवन कुम्हरी, 15 अक्टूबर को हल्का आठ पंचायत भवन पिंड...