बोकारो, सितम्बर 30 -- चास प्रतिनिधि। चास के फोरलेन, आईटीआई मोड़ सहित अन्य हल्का क्षेत्र के सरकारी जमीन कब्जा मुक्त होगा। इसको लेकर चास अंचलाधिकारी के सख्ती से क्षेत्र में हड़कंच मच गया है। अंचलाधिकारी ने अंचल क्षेत्र के सरकारी जमीनों को हल्कावार राजस्व उप निरीक्षकों को चिन्हित करते हुए रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया है। सबसे अधिक मामलें फोरलेन, नारायणपूर, आईटीआई मोड़, बांधगोडा में है। दुर्गा पूजा के बाद सभी हल्का क्षेत्र में सरकारी जमीनों को कब्जा मुक्त अभियान चलेगा। जानकारी के अनुसार फोरलेन निगम प्रधान कार्यालय से आगे जिला प्रशासन के लगे बोर्ड होते हुए भी सरकारी जमीनों पर निर्माण कार्य व खरीद बिक्री का मामला प्रकाश में लगातार आता रहा है। फर्जी कागजात सहित सरकारी जमीन पर 20 से अधिक भवन व चाहरदिवारी बनकर तैयार है। साथ ही ऐसे जमीनों पर फर्...