बोकारो, अक्टूबर 31 -- चास, प्रतिनिधि। चास अंचल के कार्य से नाखुश अंचल पहुंचे विभिन्न हल्का क्षेत्र के ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान युवा नेता राकेश शर्मा के नेतृत्व में लोगों ने चास सीओ के गलत कार्यशैली को लेकर नारेबाजी किया। साथ ही चास अंचल में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर आगे उग्र आंदोलन पर जाने की चेतवनी दिया। वही अंचल परिसर में बने सीओ आवास में सीओ के रहने की मांग किया गया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बने आवास में पदाधिकारी के रहने से अंचल संबंधित कामकाज में पारदर्शिता होगा। दूर दराज से विभिन्न कार्यो को लेकर अंचल पहुंचे लोगों को सीओ के बने आवास पर रहने से कार्यो को कराने में सहूलियत होगी। जबकि परिसर में अंचलाधिकारी आवास निर्माण में लाखों रुपया खर्च किया गया है। उन्होंने कहा कि कभी अंचलाधिकारी तो कभी राजस्व कर्मचारियों का आनल...