धनबाद, अक्टूबर 29 -- चासनाला, प्रतिनिधि। पाथरडीह थाना क्षेत्र के चासनाला पेट्रोल पंप के समीप रहने वाले अजय विश्वकर्मा व उनके भाड़ेदार सीआईएसएफ जवान के बंद आवास को कुंडी उखाड़ कर नकाबपोशी अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलते ही पाथरडीह पुलिस पहुंची। आस पास के लोगों से पूछताछ किया। बताते है कि अजय विश्वकर्मा के आवास में सोमवार की शाम पिछले दरवाजा तड़प कर चोरों ने पीछे के रास्ते घर में घुस गए। 30 वर्षो घर का देखभाल कर रहे रवि ठाकुर के साथ मारपीट कर कब्जे में ले लिया। अजय विश्वकर्मा के घर का कुंडी उखाड़ कर सभी समानों को तीतर बितर कर दिया। परन्तु कुछ ले जा नहीं सके। जबकि उनके किरायेदार सीआईएसएफ के एक जवान घर के दरवाजे एवं अलमीरा व बक्से का ताला तोड़कर चोरों ने सारा सामान तीतर बितर कर दिया। नगद तीन हजार रुपये चोरी कर ली। जब...