धनबाद, दिसम्बर 11 -- चासनाला, प्रतिनिधि। सेल चासनाला कोलियरी की डीप माइंस में 27 दिसंबर 1975 को हुई भीषण दुर्घटना में 375 खान श्रमिकों की मौत हो गई थी। खदान में अचानक पानी भरने से हादसा हुआ था। इसकी याद में चासनाला साउथ कॉलोनी में बने शहीद स्मारक स्थल पर 27 दिसंबर को 50वीं श्रद्धांजलि सभा की जाएगी। इसकी तैयारी को लेकर बुधवार को शहीद स्मारक समिति चासनाला ने बैठक कीRs.। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 50वीं बरसी पर चारों धर्म गुरुओं द्वारा धर्म पाठ, भजन कीर्तन, शहीद परिजनों को सम्मानित, 375 पौधों का वितरण सहित तीन हजार लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की जाएगी। जबकि सुरक्षा के प्रति सभी को जागरूक करने को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। वहीं बच्चों के लिए चित्रकला व कविता पाठ प्रतियोगिता होगी। इसमें विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा...