धनबाद, दिसम्बर 12 -- चासनाला, प्रतिनिधि। झारखंड बिजली बोर्ड का चासनाला क्षेत्र में जर्जर तार एवं पोल को बदलने का कार्य किया जा रहा है। लेकिन पोल की गुणवत्ता एवं सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे है। क्षेत्र में केबलिंग, नया पोल खड़ा करने एवं भराई का काम ठेका कंपनी द्वारा कराया जा रहा है। परंतु स्थानीय लोगों का कहना है कि यह काम सिर्फ कागजों में ही मानकों पर खरा उतर रहा है। स्थानीय लोगों ने कहा कि 9 मीटर पोल को जमीन में मानक के अनुसार गहराई तक डालने के बजाय केवल मिट्टी भर कर खड़ा कर दिया जा रहा है। ऊपर से खानापूर्ति के लिए स्क्वायर बाक्स बना दिया जाता है। जबकि नियम के अनुसार पोल को हरे रंग की लाइन के स्तर तक जमीन में डालकर ढलाई करनी होती है। कई स्थानों पर पोल अभी से टेढ़े दिखने लगे हैं। जो भविष्य में गंभीर हादसों को आमंत्रण दे रहा हैं। स्थानीय...