धनबाद, जून 7 -- चासनाला, प्रतिनिधि। सेल चासनाला कोलियरी को चालू करने की मांग को लेकर बीसीकेयू के बैनर तले मज़दूरों ने शनिवार को सेल चासनाला के मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन कर प्रबंधन को मांग पत्र सौपा। कार्यक्रम के पूर्व बीसीकेयू कार्यालय से विशाल जुलूस निकाला गया। जिसका नेतृत्व बीसीकेयू के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सुंदरलाल महतो ने किया। जहां मज़दूरों ने ईडी कोल मुर्दाबाद, सेल प्रबंधन मुर्दाबाद, बंद कोलियरी चालू करो आदि नारेबाजी की गई। वही जुलूस मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय पहुंचा। प्रदर्शन कर मांग पत्र देके सभा की गई। सभा को सम्बोधित करते हुए बीसीकेयू के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सुंदरलाल महतो ने कहा कि एक मोर्चा के द्वारा पिछले 12 दिनों से कोलियरी को एक साजिश व निजी स्वार्थ के लिए बंद रखा है। जिसमे प्रबंधन की मिलीभगत है। ...