धनबाद, दिसम्बर 20 -- चासनाला, प्रतिनिधि। बीसीकेयू के चासनाला शाखा कार्यालय में शुक्रवार को सीटू के संस्थापक अध्यक्ष बीटी रणदिवे की 121वीं जयंती जनशताब्दी समारोह के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत उनकी तस्वीर पर मुख्य अतिथि सीटू के राज्य उपाध्यक्ष सह बीसीकेयू के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सुंदरलाल महतो, सीटू के राज्य सचिव योगेंद्र महतो, जितेंद्र मिश्रा, गोपाल लाल ने माल्यार्पण कर किया। इसके बाद दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। संबोधित करते हुये बीसीकेयू के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सुंदरलाल महतो ने कहा कि केंद्र सरकार सरकारी उपकरणों को निजी मालिको को बेच रही है। जिसे किसी कीमत पर बर्दास्त नही किया जायेगा। योगेंद्र महतो ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार पर नए चार श्रम कानूनों को जबरन मजदूरों को थोपने का आरोप लगाया। कहा मजदूर...