बोकारो, नवम्बर 15 -- चास प्रतिनिधि। चास के धर्मशाला मोड़ में शुक्रवार को भाजपा जिला कमेटी की ओर से बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलने को लेकर जश्न मनाया गया। आतीशबाजी करते हुए चौक चोराहों पर आमजनों के बीच मिठाई बांटकर जीत की खुशी मनाई गई। अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष जयदेव राय ने कहा कि बिहार में एनडीए की जीत आमजनों की जीत है। बिहार के बाद अब बंगाल जीतना है। अवसर पर सांसद प्रतिनिधि मुकेश राय, उप प्रमुख मोहन कुमार चक्रवती, पन्नालाल कान्दू, अमर स्वर्णकार, विक्की राय,भानु प्रताप सिंह, विकास माहथा, महाराज सिंह,अभिषेक कुमार ध्रुव,संदीप टुन्ना,ललन सिंह,जयशंकर सिंह,कृष्णा महतो,संदीप महता,गोविंद गोप,बुलेट सिंह, प्रदीप मोनू, प्रणव कुमार, टुल्लू सिंह,अमरेश झा,जितेंद्र सिंह,चंदन सिंह सहित अन्य शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...