भभुआ, जुलाई 12 -- सहकारिता विभाग के संयुक्त निबंधक ने समीक्षा बैठक में दिया निर्देश जेआरसीएस ने सहकारिता विभाग की योजना व कार्यक्रम पर की चर्चा (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। सरकार द्वारा बढ़ाई गई समय सीमा के अंदर सीएमआर (चावल) जमा करने को लेकर सहकारिता विभाग काफी सख्त है। विभाग के संयुक्त निबंधक संतोष कुमार झा ने शनिवार को कैमूर पहुंचकर जिला सहकारिता कार्यालय में विभागीय अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्हहोंने बढ़ाई गई तिथि तक चावल कैसे जमा होगा, इसकी कार्ययोजना की गहन समीक्षा की। उन्होंने डीसीओ शशिकांत शशि से कैमूर की कितनी क्रय समितियों द्वारा अबतक चावल जमा किया गया और कितनी समितियों को कितना चावल जमा करना बाकी है की जानकारी प्राप्त की। संयुक्त निबंधक ने 31 जुलाई तक चावल जमा नहीं करने वाली क्रय समितियों के विरुद्ध सख्त ...