नई दिल्ली, फरवरी 4 -- शायद ही कोई ऐसी रसोई होगी, जहां खाना पकाने के लिए प्रेशर कुकर का यूज नहीं किया जाता होगा। आज के समय में घर की महिलाएं बिना कुकर के अपनी रसोई की कल्पना तक नहीं कर सकती हैं। ज्यादातर घरों में समय और गैस की बचत के साथ भोजन को टेस्टी बनाने के लिए लोग प्रेशर कुकर का यूज करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, कुछ ऐसे फूड्स भी हैं, जिन्हें प्रेशर कुकर में पकाने से बचना चाहिए। जी हां, ऐसा ना करने पर भोजन का स्वाद ही नहीं सेहत भी खराब हो सकती है।खाने की इन 5 चीजों को प्रेशर कुकर में नहीं पकाना चाहिएबींस बींस में लेक्टिन नाम का टॉक्सिन मौजूद होता है, जो कुकर में बींस पकाने पर डाइजेशन से संबंधित परेशानी और विषाक्तता का कारण बन सकता है। यही वजह है कि बींस को प्रेशर कुकर में पकाने से बचना चाहिए।आलू अगर आप भी आलू की सब्जी बनाने के लिए...