हरदोई, जून 1 -- शाहाबाद, संवाददाता। अर्धरात्रि के दौरान शाहाबाद से गुजरकर शाहजहांपुर की ओर जा रहा चावल से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। हालांकि इसमें सवार लोग बाल बाल बच गए। चावल के बोरों से लोड दस टायरा हैवी वाहन किसी फैक्ट्री से चावल लोड करने के बाद उसे उतारने जा रहा था। रात 11 बजे के आसपास बीच शहर के अंदर फोरलेन से गुजर रहा ट्रक ब्लॉक चौराहे से कुछ पहले डाक बंगला के सामने पहुंचा। तभी अनियंत्रित होकर डिवाइडर के बीच खड़े विद्युत पोल से टकराकर अंबेडकर पार्क की साइड बीच रोड पर ही पलट गया। विद्युत पोल भी टूट कर नीचे गिर पड़ा। घटना के दौरान ट्रक में भरे चावल के तमाम बोरे फट गए और उनमे भरा चावल रोड पर गिरकर बिखर गया। यह घटना मोहल्ला मुजागढ़ स्थित तहसील मुख्यालय और कोतवाली के बहुत निकट घटी। ट्रक पलटने की तेज आवाज ने ईद-गिर्द रहने वा...