भभुआ, सितम्बर 27 -- किसानों को नई तकनीक व फसल प्रभेद की दी जानकारी, कम लागत में अच्छी उपज कैसे कर सकते हैं खेतों में जाकर बताया राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत केविके ने पहाड़ी क्षेत्र में कराई है तेलहन की खेती मूंगफली की फसल में दीमक दिखने पर क्लोरोपायरीफोस छिड़काव करने की दी सलाह (पेज चार की बॉटम खबर) अधौरा, एक संवाददाता। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत अधौरा प्रखंड के विभिन्न गांव के खेतों में लगाई गई तेलहन की फसल की चावल विकास निदेशालय के निदेशक ने जांच की। इस दौरान मूंगफली की फसल में दीमक नामक कीट दिखे। जबकि सफेद तिल और राम तिल में कोई शिकायत नहीं मिली। निदेशक डॉ. मान सिंह ने किसानों को दीमक नियंत्रण के लिए क्लोरोपायरीफोस तीन लीटर दवा को 400 से 500 लीटर पानी में घोल बनाकर प्रति हेक्टेयर छिड़काव करने की सलाह दी। ओडिशा, झारखंड, बि...