नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- चावल में घुन और कीड़े पड़ जाना कोई नहीं बात नही है। कई बार कितने भी अच्छे तरीके से चावल-दाल रखा जाता है। लेकिन उसमे घुन, कीड़े पड़ ही जाते हैं। जिसे हर दिन निकालना बड़ा मुश्किल लगता है। क्योंकि इस काम में काफी ज्यादा टाइम लगता है। एक-एक कर पूरा चावल बीनो तब जाकर ये घुन निकलते हैं। खासतौर पर जो प्वाइंटी नोक वाले घुन होते हैं, वो चावल और दाल जैसी चीजों के लिए बहुत ही ज्यादा खतरनाक होते हैं। क्योंकि ये पूरा चावल-दाल खाकर चट कर जाते हैं। इन कीड़ों को निकालने के लिए घंटों मेहनत करने की बजाय बस ये आसान सा काम करें।चावल से घुन निकालने का आसान तरीका आप में से काफी सारे लोगों के किचन में मां को चावल के घुन फटाफट साफ करते देखा होगा। दरअसल, मां लोग रोजाना चावल के घुन निकालने के लिए सिंपल ट्रिक फॉलो करती थीं। वो चावल धुलती थीं ...