लखीसराय, सितम्बर 19 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। लखीसराय के नया बाजार दालपट्टी निवासी अजय कुमार ने रंगदारी मांगने, अपहरण का प्रयास और जान से मारने की धमकी को लेकर पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया है। पीड़ित ने बताया कि उनके भाईकी मृत्यु के बाद वह तेतरहट थाना के शर्मा गांव मे चावल मिल का संचालन कर रहे हैं। 3 सितम्बर 2025 को राकेश कुमार, राम दिवाकर कुमार, धर्मेन्द्र उर्फ गुड्डू समेत पांच लोगों ने मिल के बाहर बुलाकर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी और विरोध करने पर खेत में ले जाकर हत्या की धमकी दी। आरोपियों ने दो दिन की मोहलत देकर फिर जान से मारने की धमकी दी। तेतरहट थाना में आवेदन भी दिया गया लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। अजय कुमार का कहना है कि 5 सितम्बर को आरोपी पुनः पुलिस की 112 टीम के साथ पहुंचे और मिल पर ताला लगाने का दबाव बनाया। प्रशासन से न...