सहरसा, जनवरी 15 -- सहरसा। बसनही थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय बलिया के मध्याहन भोजन योजना चावल बेचने ले जा रहे मामले को लेकर बीईओ द्वारा बसनही थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बीईओ जय कुमार यादव ने दर्ज प्राथमिक में कहा कि मध्य विद्यालय बलिया के स्थानीय ग्रामीण द्वारा सूचना दिया गया कि मा वि बलिया के प्र प्रधानाध्यापक पवन कुमार के द्वारा । (ग्यारह) बोरा मध्याहन भोजन योजना का चावल देम्पू से लेकर बेचने जा रहा है। स्थल पर पहुँच कर देखा गया जिस में योगेश्वर नाथ मंदिर के पास ग्रामीण के द्वारा टेम्पू गाड़ी ग्यारह बोरा चावल पाया गया। जिस संबंध में प्रधानाध्यापक द्वारा कोई संतोषजनक बात नहीं बताया गया। इससे प्रतीत होता है कि प्रधानाध्यापक के द्वारा गलत नीयत से चावत बेचने जा रहा था। जिसे जब्त किया गया। जब्त चावल चन्द्र शेखर कुमार, प्रधान अध्यापक...