हापुड़, नवम्बर 23 -- कोतवाली नगर क्षेत्र के मोदीनगर रोड पर छोले-भटूरे की दुकान करने वाले युवक को दो युवकों से चावल फ्राई के सौ रुपये मांगना भारी पड़ गया। आरोपियों ने अपने साथियों को मौके पर बुला लिया। जिसके बाद आरोपियों ने लाठी-डंडों से उसके साथ मारपीट करते हुए उसे घायल कर दिया। शोर सुनकर मौके पर लोगों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मोदीनगर रोड पर सचिन छोले-भटूरे की दुकान करता है। पीड़ित ने बताया कि शनिवार को उसकी दुकान पर दो युवक आए। दोनों युवकों ने उससे चावल फ्राई कराए और खा लिए। इसके बाद दोनों युवकों ने दोबारा से एक-एक प्लेट चावल फ्राई खाए। जब वह खाने के सौ रुपये मांगने के लिए आरोपियों के पास पहुंचा तो आरोपियों ने उसके साथ गाली-गलौच कर दी। विरोध करने के बा...