बिहारशरीफ, जुलाई 31 -- चावल नहीं देने वाले तीन पैक्स अध्यक्षों पर एफआईआर का आदेश तीनों पैक्सों पर बकाया है 2.60 करोड़ का चावल वसूली के लिए सर्टिफिकेट केस भी कराया जाएगा शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सरकारी दर पर धान खरीद के एवज में एसएफसी को चावल नहीं देने वाले जिले के तीन पैक्स अध्यक्षों पर जिला सहकारिता पदाधिकारी ( डीसीओ ) प्रवीण कुमार सिंहा ने मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया है। संबंधित बीसीओ को थाने में सरकारी चावल गबन करने की एफआईआर दर्ज कराने को कहा गया है। इसके साथ इन तीनों पैक्स अध्यक्षों पर राशि वसूली के लिए सर्टिफिकेट केस भी दर्ज कराया जाएगा। डीसीओ ने बताया कि जिन पैक्सों पर एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया गया है, उनमें सदर प्रखंड की पैन पैक्स, बरबीघा की पिजड़ी पैक्स और शेखोपुरसराय की अंबारी पैक्स शामिल है। डीसीओ ने बताया कि पैन प...