गोपालगंज, अगस्त 13 -- दो करोड़ से अधिक के चावल नहीं लौटाने पर पैक्स आए कार्रवाई की जद में कई पैक्स बैंक से रुपए लेने के बाद भी नहीं जमा कर पाए एक दाना चावल इंफो 922.2 क्विंटल चावल बकाया है भारे प्रखंड के छठीआंव पैक्स पर 800.4 क्विंटल चावल नहीं जमा किया है फुलवरिया का मजिरवा पैक्स गोपालगंज ,नगर प्रतिनिधि। खरीफ विपणन मौसम 2024-25 में किसानों से धान खरीदने के बाद तय समय सीमा में चावल जमा न करने वाले जिले के 26 प्राथमिक कृषि साख समितियों (पैक्स) पर कार्रवाई की तैयारी है। इन पर कुल 2 करोड़ 8 लाख 67 हजार 800 रुपए मूल्य के 5875.40 क्विंटल चावल बकाया है। अब तक चावल नहीं जमा करने वाले 12 पैक्स के अध्यक्ष और प्रबंधक पर प्राथमिकी के आदेश जारी किए गए हैं। साथ ही अन्य बकायेदार समितियों पर भी कार्रवाई जारी है। डीएम पवन कुमार सिन्हा ने इसे गंभीर लापरवाह...