गया, फरवरी 26 -- जिले में किसानों से खरीद किये गए धान से तैयार चावल को एसएफसी गोदामों में जमा कराने में किसी प्रकार की लापरवाही और नजरअंदाजी नहीं की जाएगी। इसी के तहत सीएमआर चावल जमा कराने के लिए एसरफसी कार्यालय से चलान निर्गत किये जाने के 10 दिनों के बाद भी राइस मिलरों द्वारा एसएफसी के गोदामो में चावल जमा नहीं कराया गया। विभागीय सूत्रों ने बताया कि बिहार राज्य खाद्य निगम के प्रबंध निदेशक द्वारा समीक्षा में पाया गया कि गया जिले में सीएमआर चावल जमा कराने का स्वीकृति आदेश के बावजूद समय पर चावल जमा नहीं हो रहा है। गया जिले में चावल जमा कराने के लिए चलान निर्गत के 10 दिनों बाद भी गोदामो में सीएमआर चावल जमा नहीं कराया जाना एक गम्भीर मामला बताते हुए एसएफसी के जिला प्रबन्धक को मामले की जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है। एसएफसी के जिला प्रबन्धक...