बांका, अगस्त 7 -- बांका, निज प्रतिनिधि। जिले में 175 सहकारी समितियों ने किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 1 लाख 59 हजार एमटी धान की खरीद की है। इसमें 168 पैक्स एवं 7 व्यापार मंडल शामिल हैं। जिन्हें अब 10 अगस्त तक राज्य खाद्य निगम को धान के समतुल्य चावल जमा करने का अंतिम मौका दिया गया है। सरकार की ओर से एक्सटेंशन के तौर पर दिए गए समय में राज्य खाद्य निगम को चावल उपलब्ध नहीं कराये जाने पर डिफॉल्टर सहकारी समितियों के खिलाफ चावल का गबन किए जाने के अरोप में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। अब तक यहां धान खरीद के लिए निबंधित किए गए सहकारी समितियों पर 3764 एमटी चावल बकाया है। इसको लेकर ऐसी सहकारी समितियों पर नजर बनाए रखते हुए हर दिन राज्य खाद्य निगम को चावल उपलब्ध कराये जाने की जानकारी ली जा रही है। यहां धान खरीद के लिए समितियों को दिए गए ...