बिहारशरीफ, जून 13 -- चावल जमा करने के लिए दो दिन ही शेष, होगी एफआईआर 100 से अधिक पैक्सों पर 28168 टन चावल बकाया बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। धान की खरीद करने वाले 202 पैक्सों में से 100 से अधिक पैक्सों व कुछ व्यापार मंडलों पर अब भी 28 हजार 168 टन चावल बकाया है। जबकि, चावल जमा करने के लिए दो दिन ही शेष हैं। ऐसे में सौ फीसद चावल जमा होने पर संशय है। शुक्रवार को डीएम कुंदन ने सीएमआर आपूर्ति की समीक्षा बैठक की। बैठक में कहा कि समय पर चावल जमा नहीं करने वाले पैक्स, व्यापार मंडल, मिलर समेत अन्य दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी। नालंदा में किसानों से एक लाख 75 हजार 57 टन धान की क्रय की गयी है। इसके अनुसार एक लाख 20 हजार 143 टन राज्य खाद्य निगम को लौटाना है। अब तक 91 हजार 975 टन सीएमआर ही पैक्सों व व्यापार मंडलों द्वारा लौटाया गया है। डीएम ने धा...